Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

पचंबा रोड स्थित बिशनपुर में संचालित नवदीप नर्सिंग होम में आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन

पचंबा रोड स्थित बिशनपुर में संचालित नवदीप नर्सिंग होम में आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन

 

पचंबा रोड स्थित बिशनपुर में संचालित नवदीप नर्सिंग होम में आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:पचंबा रोड स्थित बिशनपुर में संचालित नवदीप नर्सिंग होम में आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को गिरीडीह विधायक सुदीब्य कुमार सोनू ने फीता काटकर किया मौके पर नवदीप नर्सिंग होम की संचालिका और प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नूतन लाल नेत्र चिकित्सक दीपक कुमार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक श्री सोनू ने डॉक्टर नूतन लाल और उनकी पूरी टीम को इस नए IVF सेंटर के लिए बधाई देते हुए कहा कि बड़े शहरों की सुविधा गिरिडीह में अब पूरा होगी निसंतान महिलाओं के लिए यह सेंटर वरदान साबित हो ऐसी कामना है। डॉ. नूतन लाल ने बताया कि गिरिडीह में पहली बार आईवीएफ सेंटर का उद्घाटन हुआ है

अब गिरिडीह जिला के निसंतान महिलाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी कम खर्चे में ऐसी महिलाओं को मुस्कान दिया जाएगा। बताया कि आधुनिक युग से युक्त यहां सभी प्रकार की मशीन लगाई गई हैं। वही इस उद्घाटन समारोह में डॉ उत्तम जलान,डॉ मनीष जलान,डॉक्टर राजेश चंद्र ,डॉक्टर पी सहाय ,डॉ रियाज अहमद, रितेश सिन्हा ,डॉ राजीव कुमार ,डॉ शैलेंद्र चौधरी ,डॉ अशोक ,डॉ संजना शर्मा, व्यवसाय गुड्डू सिंह, राहुल बर्मन, धर्म प्रकाश ,दशरथ प्रसाद मंडल ,सहित गिरिडीह के गन्यमान लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button