Breaking Newsअपराधताजा खबरपश्चिम बंगाललाइव न्यूज़
पक्षी तस्करी पर बीएसएफ की कार्रवाई
पक्षी तस्करी पर बीएसएफ की कार्रवाई

पक्षी तस्करी पर बीएसएफ की कार्रवाई
कोलकाता: राजीव कुमार / प्रशांत राउल
बंगाल: बीएसएफ ने कम से कम 130 पक्षियों को तस्करों के चंगुल से बचाया। हालांकि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए।
शुक्रवार की देर रात नदिया में बेताई चौकी के जवानों ने देखा कि बांग्लादेश की सीमा से कंटीले तार यानी भारतीय सीमा के दूसरी तरफ कुछ फेंका जा रहा है. कई पिंजरों में कम से कम 128 हरे, पीले और सफेद तोते पाए जाते हैं। रंगियापोटा चौकी के जवानों ने फिर 93 लव बर्ड्स को बचाया। कथित तौर पर पक्षियों को बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर लाया जा रहा था। पक्षियों को पहले ही मुर्शिदाबाद और कृष्णानगर वन विभागों को सौंप दिया गया है।