नगाड़े की थाप पर आदिवासी समुदाय के महिला-पुरुष, युवक -युवतियां जमकर थिरके
मेरमगड्डा गांव मे बाहा पर्व पर समूहिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन
संयुक्ता – न्यूज डेस्क
बरकट्टा – प्रखंड के मेरमगड्डा गांव मे बाहा पर्व पर समूहिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मेरमगड्डा के नयके बाबा (पूजारी ) धनीराम टुडू ने सरना स्थल में पूजा -अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति और समुद्धि की कामना की। पूजा के बाद मांदर और नगाड़े की थाप पर आदिवासी समुदाय के महिला-पुरुष, युवक -युवतियों ने जमकर थिरके इस दौरान पंसस बिरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि आदिवासी प्रकृति से जुड़े है। प्रकृति से ही जीवन -मरण का संबंध है बहा पर्व से सरना धर्म को मजबूती मिलती है। समाज के लोग अपनी संस्कृति व धर्म के प्रति सजग रहें। समाज के युवक -युवतियों पढ़ लिखकर समाज को आगे बढ़ाने मे सहयोग करें। समाजसेवी महेंद्र टुडू ने कहा कि हमें जल जंगल और प्रकृति को बचाने के लिए आगे आना होगा तभी मानव जीवन संरक्षित हो पायेगा। उन्होंने कहा कि दुनिया तेजी से तरक्की कर रही है। लेकिन अफ़सोस कि बात है कि आज भी आदिवासी समाज मुख्यधारा से कटा हुआ है। कार्यक्रम में प्राणिक बाबा अर्जुन टुडू, सुखदेव टुडू, राजेंद्र टुडू, साहेब राम टुडू, नरेश टुडू, धनेश टुडू, रामकुमार टुडू, अनिल टुडू, नागेश टुडू, रामजी सोरेन, रामा किस्कू समेत सैकड़ो कि संख्या में महिला, पुरुष उपस्थित थे।