Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
दबंगों से परेशान सीआरपीएफ जवान ने समाहरणालय में दिया धरना।
दबंगों से परेशान सीआरपीएफ जवान ने समाहरणालय में दिया धरना।
दबंगों से परेशान सीआरपीएफ जवान ने समाहरणालय में दिया धरना।
गिरिडीह: मनोज कुमार।
गिरीडीह: गिरिडीह के नए समाहरणालय में सीआरपीएफ जवान और उसके परिवार वाले ने अनिश्चित कालीन धरना शुरु किया है।
सीआरपीएफ जवान का कहना है कि उसने गिरिडीह के पचम्बा थाना के लखारी में एक जमीन लिया है जिस पर वो मकान बनाने के लिए बाउंड्री दिलवा रहा कुछ दबंगो द्वारा उनके मकान के काम मे बाधा पहुँचाया जा रहा और उनके घर बनाने के लिए दिए जा रहे बाउंड्री वाल को बार बार गिरा दिया जा रहा।
भुक्तभोगी सीआरपीएफ जवान लातेहार में 112 यूनिट में पोस्टेड है।