जी.एम.इंटर कॉलेज, इचाक हजारीबाग में आयोजित मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा का पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न l
जी.एम.इंटर कॉलेज, इचाक हजारीबाग में आयोजित मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा का पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न l
जी.एम.इंटर कॉलेज, इचाक हजारीबाग में आयोजित मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा का पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न l
हजारीबाग: जी.एम.इंटर कॉलेज, इचाक हजारीबाग में आयोजित मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा का पुरुस्कार वितरण समारोह संपन्न, जिसमें माध्यमिक एवम् इंटरमीडिएट के विद्यार्थी शामिल थे। जिसमे प्रथम स्थान में राजकुमार दास को नगद 11000/- रुपए दिया गया, द्वितीय स्थान अनन्या कुमारी को नगद 7500/- रुपया, तृतीय स्थान आयुष प्रसाद मेहता को नगद 5100/- रुपया एवं चार रैंक से लेकर बीस रैंक तक के विद्यार्थियों में मनीषा कुमारी,कुमकुम कुमारी,ज्योति कुमारी,रिया कुमारी,काजल कुमारी,प्रीति कुमारी,मुस्कान कुमारी, राधिका कुमारी,आशा कुमारी,अमरजीत प्रसाद,अंजली कुमारी,कुमकुम कुमारी सिंह,पायल कुमारी,मनोरमा कुमारी,अंजली कुमारी,सुधा कुमारी को 1100/- रुपए करके नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। संतावना पुरुस्कार के रूप में सैकड़ों विद्यार्थी को कलम देकर सम्मानित किया गया और विद्यार्थियों के साथ चल कर आए उनके माता-पिता को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया। जीएम कॉलेज इचाक के प्राचार्य ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दौर में जो सैकड़ों लोगों को जो पीछे छोड़ता हुआ आगे निकलेगा वही विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा। जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज के निदेशक विनय कुमार ने विद्याथिओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो समय को महत्व देना होगा। आज के समय में मेहनत और समय दोनो को महत्व नहीं देने वाला मनुष्य लाइन के पिछले हिस्से में जाकर खड़ा होते है और पूरी जिंदगी आपने आप को कोसते रहते है l
मंच संचालन रतनेश कुमार राणा ने किया इस मेघा छात्रवृत्ति पुरुस्कार वितरण समारोह को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रभारी- पंकज कुमार मेहता, रंजन कुमार, आशिष पांडेय, दीपक प्रसाद कुशवाह, राज कुमार दास, संगम कुमारी, प्रणत कुमार दास, संजीत कुमार यादव,बिनोद कुमार मेहता,कृष्ण कुमार मेहता,राजकुमार सिन्हा,प्रिया कुमारी,कृष्णदेव यादव,सुनीता टोप्पो, सोनी देवी,धनेश्वर प्रसाद,एवं सभी विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा l