Breaking Newsताजा खबरदेशबिहारराजनीति

जनकल्याण क्षत्रिय युवा मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह कंकरबाग पोस्टल पार्क चंदमारी रोड राजेंद्रनगर डॉक्टर कॉलोनी मलाही पकरी चौक इलाके में हजारों परिवारों के बीच वितरित करवाया फूड पैकेट

पटना संवददाता : अनूप नारायण सिंह


 बिहार : जरूरतमंद लोगों की सहायता में उतरे जनकल्याण क्षत्रिय युवा मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह कंकरबाग पोस्टल पार्क चंदमारी रोड राजेंद्रनगर डॉक्टर कॉलोनी मलाही पकरी चौक इलाके में हजारों परिवारों के बीच वितरित करवाया फूड पैकेट. राजीव की तरफ से छपरा के रिवील गंज क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से चलाया जा रहा है राहत और पुनर्वास कार्य. राजीव ने बताया कि अब तक उनके तरफ से दो हजार से ज्यादा परिवारों को चावल आटा सब्जी उपलब्ध कराई गई है. सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए राजीव कुमार सिंह ने बताया कि संकट की इस घड़ी में देश में समान आचार संहिता लागू होना चाहिए सभी को एक समान सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए बिहार में जरूरतमंदों के लिए जो सरकारी सहायता चलाई जा रही है उसमें भी लूट मची हुई है संकट की घड़ी में उन्होंने सभी सक्षम लोगों से अपने आसपास के गरीब असहाय लोगों को अविलंब सहायता उपलब्ध कराने की भी अपील की उन्होंने कहा कि आपदा व्यक्ति की आर्थिक स्थिति जात धर्म देखकर नही आती जिस तरह का भय पूरे प्रदेश में व्याप्त है रोजी रोजगार बंद है लोग भुखमरी के शिकार हो गए है संकट की इस घड़ी में पीड़ित मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है उन्होंने सभी संगठनों से आह्वान किया कि वे बढ़-चढ़कर मानव सेवा के इस कार्य में आगे आएं. साथ ही साथ उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने अपने घरों में सुरक्षित रहने अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की.

Related Articles

Back to top button