चित्रकूट. विवेकानंद रथ यात्रा का लोगों ने किया भव्य स्वागत
चित्रकूट. विवेकानंद रथ यात्रा का लोगों ने किया भव्य स्वागत
चित्रकूट. विवेकानंद रथ यात्रा का लोगों ने किया भव्य स्वागत
यूपी: विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी उत्तर प्रदेश से आयोजित विवेकानंद संदेश यात्रा का जिले के लोगों ने उत्साह के साथ किया स्वागत l दो दिवसीय यात्रा में विमर्श एवं व्यायाम के कार्यक्रम हुए पहले दिन राजापुर पहाड़ी व कर्वी में स्वागत हुआ l वह दूसरे दिन प्रेम पुजारी दास विद्यालय में योग व्यायाम हुए l लगभग 300 छात्र छात्राओं ने व्यायाम सीखा l शोभा यात्रा का शुभारंभ कामतानाथ मंदिर प्रमुख द्वार महंत मोहन दास जी की अगुवाई में लगभग 500 लोगों ने विवेकानंद रथ यात्रा में नगर भ्रमण किया l
यात्रा के जिला संयोजक अर्चन ने बताया कि स्वागत में श्री कामदगिरि पीठम ग्रामोदय विश्वविद्यालय के गुरु रामभद्राचार्य अखिल भारतीय व्यापार मंडल व अखिल भारतीय समाजसेवी मंडल गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय हुआ रामायण मेला समिति के लोग शामिल रहे l
विजय त्रिवेदी चित्रकूट