Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

ग्रामीणों ने कहा दम नहीं तो काम नही,चट्टीबारियातू कोल माइन्स को भू रैयतों ने मांग पत्र सौंप

जवाब नही मिला तो करेंगे उग्र आंदोलन......

ग्रामीणों ने कहा दम नहीं तो काम नही,चट्टीबारियातू कोल माइन्स को भू रैयतों ने मांग पत्र सौंप

केरेडारी, संवादादता: तपेश्वर कुमार

हजारीबाग: चट्टीबारियातू कोल माइन्स को भू रैयतों ने मांग पत्र सौंप ,और कार्य को विरोध कर काम को रोकने को कहा है ,अगर नही काम बंद होगा तो हम सभी आन्दोलन करने के लिए भी तैयार है, आपको बता दे की चट्टीबरियाती कॉल माइंस अंतर्गत रितिक एमआर एनटीपीसी सहायक कंपनी जब तक हम सभी ग्रामीणों को जो मांग पत्र शॉपे हैं उसका बिना जवाब दिए  तब तक माइंस को ब्लास्टिंग

टेस्ट खनन कार नहीं होने देंगे और सभी जमीन का मुआवजा जब तक नहीं दिया जाएगा तब तक कोई कार्य नहीं होगी हम सभी के बीच एक त्रिपक्षीय वार्ता होगी तभी कार्य माइंस का चालू करने देंगे।  उपस्थित केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी, केरेडारी मुखिया संघ के अध्यक्ष महेश प्रसाद साव, विनोद नायक सुंदर गुप्ता ,प्रेम रंजन पासवान, संजय साव, किशोर साव, रामकुमार साव ,राजेंद्र माली, गकन्हा माली एवं दोनों पंचायत के वार्ड सदस्य एवं हजारों भुरैयत उपस्थित थे ।

विज्ञापन

Related Articles

Back to top button