Breaking Newsअपराधउत्तराखण्डछत्तीसगढ़दिल्लीदुनियादेशपश्चिम बंगाल

कोविड मरीजों के लिये मददगार साबित हो रहा है अपेम आपदा हेल्प डेस्क

अनुमंडलीय अस्पताल के सामने लगाया गया गया हेल्प डेस्क काउंटर, मरीजों को दी जारी कोविड से संबंधित जानकारी —

संवाददाता बरकट्ठा :- कोरोना को लेकर आम जन मानस में जागरूकता पैदा करने एवं कोविड मरीजों की सहायता के लिए अपेम ट्रस्ट बरही के द्वारा अनुमंडलीय अस्प्ताल बरही के सामने अपेम कोविड आपदा हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां प्रतिदिन दो शिफ्ट में कोविड मरीजों एवं उसके परिजनों को कोविड से रिलेटेड चिकित्सीय परामर्श सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। हेल्प डेस्क काउंटर पर मुख्य संरक्षक कपिल केशरी स्वयं बैठकर मरीजो की समस्या सुनकर उनके समाधान का प्रयास कर रहे हैं। हेल्प डेस्क इंचार्ज सोनू पंडित, पप्पू केशरी एवं पंकज कुमार ने बताया कि हेल्प डेस्क के माध्यम से अपने चीफ एडवाइजर डॉ अनिल कुमार से ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जाता है। अपेम ट्रस्ट की ओर से कोरोना जागरूकता के लेकर पम्पलेट भी तैयार किया गया है। जिसका वितरण भी हेल्प डेस्क काउंटर से किया जा रहा है। जरूरत के अनुसार मास्क का भी वितरण किया जा रहा है। हेल्प डेस्क काउंटर में ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराया गया है। जहां जरूरतमंद लोग इस काउंटर पर अपना ऑक्सीजन लेवल भी चेक कर रहे हैं। सारी सुविधाएं अपेम की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। अपेम सचिव दयानंद चौरसिया ने बताया कि कोरोना में कई लोग कोविड मरीजो की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उन हेल्प नंबरों को बैनर का रूप देकर सभी सार्वजनिक स्थलों पर लगा दिया गया है ताकि सुलभ तरीके से लोग हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर लाभ प्राप्त कर सकें। हेल्प डेस्क को सूचारू रूप से संचालित करने में डॉ अनिल कुमार, कपिल केशरी, रितेश कुमार, सोनू पंडित, डॉ विजय कुमार, पंकज कुमार, नितेश कुमार, पप्पू केशरी, सुजीत प्रधान, संतोष यादव समेत आदि लोग सराहनीय योगदान दे रहे है।
——
फोटो :- बरही अस्पताल के सामने लगा कोविड आपदा हेल्प डेस्क

Related Articles

Back to top button