Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदुनियादेशराजनीतिलाइव न्यूज़

कटकमसांडी की दो बेटियों को सदर विधायक ने भेंट किया लहंगा…..

कटकमसांडी की दो बेटियों को सदर विधायक ने भेंट किया लहंगा.....

कटकमसांडी की दो बेटियों को सदर विधायक ने भेंट किया लहंगा…..

संवाददाता लेखराज यादव

हजारीबाग : सदर विधानसभा क्षेत्र के गरीब बेटियों के शादी में लहंगा पहनने की अरमान को पूरा करने के लिए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ऐसी बेटियों को लहंगा उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड की दो बेटियों को विधायक मनीष जयसवाल की ओर से कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन कुमार मेहता, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू, सीताराम सिंह, रमेश राम और भागवत साव ने संयुक्त रूप से बेटियों तक उनका यह सौगात पहुंचाया। कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी स्वर्गीय जगदीश साव की सुपुत्री शकुंतला कुमारी और ग्राम जैलमा निवासी आनंद साव की सुपुत्री कोमल कुमारी को यह सौगात भेंट किया गया ।

Related Articles

Back to top button