एचजेडबी आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य कैंप श्रृंखला का बानादाग से किया आगाज, उमड़ी भीड़
एचजेडबी आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य कैंप श्रृंखला का बानादाग से किया आगाज, उमड़ी भीड़

एचजेडबी आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य कैंप श्रृंखला का बानादाग से किया आगाज, उमड़ी भीड़
हजारीबाग: एचजेडबी आरोग्यम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में महिला पुरुष व बच्चे समेत 350 से अधिक लोग का चिकित्सकों की टीम ने किया स्वास्थ्य जांच मरीजों को दी गई मुफ्त दवाईया , नि: शुल्क टेस्ट के साथ बुजुर्गों को मिला चिकित्सकीय परामर्श लोगों ने अभियान का किया सराहना, कहा आरोग्यम की टीम हमारे घर तक चिकित्सा सेवा देने पहुंची सभी स्वस्थ रहें निरोग रहे इसी संकल्प के साथ हमने स्वास्थ्य कैंप का श्रृंखला शुरू किया है, सदर विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव तक पहुंचेगी आरोग्यं की टीम : हर्ष अजमेरा
अपको बता दे की हजारीबाग का एकलौता एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने सदर विधानसभा क्षेत्र के हर घर तक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने और लोगों को निरोग रखने के संकल्प के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप का श्रृंखला शुरू किया है। इसका आगाज 23 नवंबर बुधवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के बानादाग पुराना ब्लॉक ऑफिस हाई स्कूल परिसर से किया गया। इस कैंप में 350 से अधिक महिला पुरुष और बच्चे को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा चिकित्सा सेवा का लाभ मिला। समारोह पूर्वक इस श्रृंखला की शुरुआत हुई। इस श्रृंखला का आगाज आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा एडमिनिस्ट्रेटर जया सिंह वरिष्ठ चिकित्सक रजत चक्रवर्ती ने स्वयं कैंप पर पहुंचकर व्यवस्था को सुचारू करते हुए किया। निदेशक हर्ष अजमेरा और एडमिनिस्ट्रेटर जया सिंह स्वयं मरीजों से बात कर रहे थे। उन्हें पकड़कर चिकित्सकों तक ले जाने बेहतर परामर्श देने उनकी तकलीफ जानने दवा कैसे खाना है इसकी जानकारी देने के साथ-साथ बुजुर्गों को ठंड में बचने के लिए बेहतर से बेहतर परामर्श देते हुए अपनी सेवा दी।
जबकि विशेषज्ञों की टीम ने समर्पित भाव से लोगों का इलाज किया और निशुल्क दवाइयां दी। वहीं एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मी मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने से लेकर उनका ब्लड प्रेशर शुगर समेत अन्य जांच करते हुए दवा खाने के तरीके की जानकारी देते रहे।इस मौके पर बतौर अतिथि उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने विधानसभा क्षेत्र में संकल्प श्रृंखला शुरू करने को लेकर आरोग्यम अस्पताल की भरपूर तारीफ की। कहीं की आरोग्यम प्रबंधन हर्ष अजमेरा ने जब इस श्रृंखला की शुरुआत को लेकर मुझसे चर्चा किया तो मुझे काफी खुशी हुई। मैंने कहा कि इसकी शुरुआत मेरे यहां से क्यों ना हो और आज सौभाग्य है कि इसकी शुरुआत हमारे यहां से हुई है। इस सेवा का श्रेय आरोग्यम निदेशक हर्ष अजमेरा और उनकी टीम को जाता है।
प्रमुख विनीता कुमारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा देने में समर्पित हर्ष अजमेरा का नाम सुना था ।आज उन्हें देखने उनकी सोच को सुनने और समझने का भी मौका मिला। उनके द्वारा हमारे यहां से निशुल्क स्वास्थ्य कैंप श्रृंखला की शुरूआत किया जाना बड़ी बात है। आरोग्यम का देन है कि 350 से अधिक महिला पुरुष बच्चे जो शहर के अस्पतालों तक नहीं जा पाते थे उनका इलाज और जांच के साथ-साथ मुफ्त दवा प्राप्त कैंप के माध्यम से प्राप्त हो सका।
मुखिया अंजू देवी कहीं की आज हमारे गांव में बीमार बुजुर्ग बच्चे महिला पुरुष की चिंता जताते हुए आरोग्यम ने अपनी टीम को लगाया है ताकि सभी का निशुल्क इलाज हो सके। हम ग्रामीण इसका भरपूर लाभ उठाएं।
हाई स्कूल के प्राचार्य जहीर एहसान ने इस कैंप की तारीफ करते हुए कहा कि सौभाग्य है कि यह कैंप हमारे स्कूल परिसर में लगा। इसका लाभ हमारे स्कूल को भरपूर मिला है। मेरे स्कूल के छात्र छात्राओं का भी निशुल्क इलाज के साथ-साथ सही परामर्श भी मिल पाया। इसका श्रेय आरोग्यम निदेशक हर्ष अजमेरा को हम देते हैं। हमारा सौभाग्य है कि आज हमारे स्कूल तक हर्ष अजमेरा पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता जताई। अब तक नाम सुना था आज उनसे और उनकी सोच से रूबरू होने का अवसर मिला।
आरोग्यम के चिकित्सक नीरज सिंह उज्जैन ने आरोग्यम प्रबंधन की सकारात्मक सोच से अवगत कराते हुए कहा कि निदेशक हर्ष अजमेरा ने सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता जताया और इसके लिए उन्होंने एक संकल्प लिया कि मैं विधानसभा क्षेत्र के हर एक गांव और पंचायतों तक पहुंचकर कैंप लगाऊंगा और लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच करते हुए मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराउंगा। आज उसी श्रृंखला की पहली कड़ी को यहां से शुरू किया गया है। आप इसका भरपूर लाभ उठाएं।
एडमिनिस्ट्रेटर जया सिंह ने कहा की आरोग्यम टीम की सोच रही है कि हर एक व्यक्ति को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो और उनका इलाज हो सके। सुदूरवर्ती ग्रामीण दूरदराज के लोग बीमार रहते हुए इलाज के लिए शहर तक नहीं पहुंच पाते हैं। जिससे उनका मर्ज और गहरा ता जाता है। इसी सोच के साथ निदेशक हर्ष अजमेरा के नेतृत्व में हमारी टीम आप तक पहुंची है। हमारा यह श्रृंखला निरंतर जारी रहेगा।
स्वास्थ्य कैंप संकल्प श्रृंखला के पहले कार्यक्रम के समारोह में कटकमदाग मुखिया अंजू देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, प्रमुख विनीता कुमारी, कटकमदाग हाई स्कूल के प्राचार्य जहीर एहसान और सुनील यादव थे। जबकि विशेषज्ञ चिकित्सकों में डॉ मयंक प्रताप, डॉ शक्ति तिवारी, डॉ हीरालाल, डॉ विदुषी श्रीवास्तव, डॉक्टर नीरज सिंह उज्जैन, डॉ रजत चक्रवर्ती, आरोग्यम के स्वास्थ्य कर्मियों में राकीब फैजी, राजन शंकर, पूजा कुमारी, रुपा कुमारी, बबिता कुमारी, मधु कुमारी, मोहित कुमार सिन्हा, रमेश कुमार, रीता कुमारी लोगों की चिकित्सा सेवा में जुड़े रहे।
निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा: एचजेडबी आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने अपने संबोधन में कहा कि हमने सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। इसे श्रृंखलाबद्ध तरीके से हरेक गांव और पंचायत में स्वास्थ्य कैंप लगाने का निर्णय लिया है। ताकि हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाने वाले बीमार बुजुर्ग बच्चे को माकूल इलाज के साथ-साथ दवाइयां भी उपलब्ध हो सके। इस श्रृंखला की शुरुआत हमने बाना दाग से किया है। विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड के सभी पंचायत और गांव में हमारा कैंप आयोजित होगा। इस कैंप में हमने हॉस्पिटल के हृदय रोग, महिला रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ-साथ एक्सपर्ट स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया है। ताकि बेहतर से बेहतर इलाज आपको घर पर उपलब्ध हो सके और विधानसभा क्षेत्र के सभी लोग निरोग रहें।