इनर व्हील क्लब गिरीडीह ने स्नेहदीप वृद्धाश्रम के बुज़ुर्गो को खाना खिलाया एवम प्याऊ की व्यवस्था की
इनर व्हील क्लब गिरीडीह ने स्नेहदीप वृद्धाश्रम के बुज़ुर्गो को खाना खिलाया एवम प्याऊ की व्यवस्था की

इनर व्हील क्लब गिरीडीह ने स्नेहदीप वृद्धाश्रम के बुज़ुर्गो को खाना खिलाया एवम प्याऊ की व्यवस्था की
गिरिडीह, मनोज कुमार।
झारखंड: इनर व्हील क्लब गिरिडीह की सदस्या दीक्षा बैशखियार ने अपनी माँ श्रीमति अनीता बैशखियार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के दिये गए लक्ष्य “प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा” के तहत क्लब की ओर से बस स्टैंड रोड स्थित स्नेहदीप वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए दोपहर के खाने की व्यवस्था की ।
खाने में स्वादिष्ट विशिष्ट व्यंजनों एवम मिठाई की व्यवस्था थी ,जिसे खाकर वे बहुत प्रसन्न एवम सन्तुष्ट हुए एवम क्लब सदस्याओं को दुआएँ दी ।
साथ ही इस भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा उनके लिए वहाँ ठंडे पानी के एक प्याऊ की व्यवस्था की ।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा रेखा तर्वे के अतिरिक्त दीक्षा बैशखियार ,रुचि तर्वे ,डॉक्टर पायल वर्मा ,उमा गुप्ता ,सोनी कंधवे ,अनीता बैशखियार ,नीतू डंगायच ,आराधना गुप्ता ,साधवी सिंह आदि उपस्थित थी ।