इनरव्हील क्लब गिरिडीह पल्स द्वारा 15 अगस्त को “आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष
इनरव्हील क्लब गिरिडीह पल्स द्वारा 15 अगस्त को "आजादी के अमृत महोत्सव" के उपलक्ष
गिरिडीह: इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन एवं इनरव्हील क्लब गिरिडीह पल्स द्वारा 15 अगस्त को “आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष में प्रोजेक्ट “अन्नपूर्णा ” का उद्घाटन सहाय निवास में हुआ इस प्रोजेक्ट के तहत क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय 10 बुजुर्गों के लिए दो टाइम का खाना 1 अगस्त से हर दिन अपनी ही रसोई से बना कर खिला रही है अपने घर पर।
पाचंबा स्थित ज्ञानदीप स्कूल में पीडीसी पूनम सहाय एवं क्लब की प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी ने झंडा तोलन किया और उसके बाद क्लब द्वारा बनवाए गए लाइब्रेरी का उद्घाटन ज्ञानदीप स्कूल में किया। इस पूरे कार्यक्रम में पीडीसी पूनम सहाय, प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी, वाइस प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया, ट्रेजर कविता राजगढ़िया, एडिटर स्मृति आनंद, इनरव्हील क्लब गिरिडीह पल्स की ट्रेजर समृद्धि कुमारी, एडवोकेट सुनीता शर्मा, रश्मि गुप्ता, सरिता अग्रवाल, एवं क्लब के अन्य मेंबर्स उपस्थित थे।