Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

इकरा मिनी मॉल लेकर के आया है गरीबों के लिए एक से एक बढ़कर के गरम कपड़ा

कटकमसांडी चौक स्थित इकरा मिनि मॉल लेकर के आया गरीबों के लिए एक से एक गर्म कपड़ा जो गरीब लोग गर्म कपड़ा खरीद रहे हैं गरम कपड़ा के वैरायटी जैसे स्वेटर जैकेट टोपी मफलर मौजा सोल कंबल इन सभी वैरायटी के खरीद पर काफी विशेष छूट दी जा रही है। खरीद के साथ-साथ गरीबों के चेहरे पर काफी खुशहाल नजर आ रही है। इकरा मिनी मॉल के ऑनर मिस्टर इनामुल मियां ने बताया कि ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण और खास करके गरीबों के लिए यह कपड़ा मैंने अपना मॉल में लाया है ताकि इस ठंड में गरीब से गरीब परिवार के लोग हमारे दुकान में आकर गरम कपड़ा खरीद सकें। इनामुल मियां ने बताया कि गरम कपड़ा की स्टार्टिंग कीमत गरम कपड़ा की ₹100 से हैं जो 500 तक का है। और यह भी बोले कि बहुत से ऐसे गरीब समुदाय के लोग जो सरकार की आस में एक कंबल के लिए बैठे हुए रहते हैं। इन सभी चीजों के देखते हुए इनामुल मियां ने जो गरीबों को पीड़ा के देखते हुए और समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आए हैं और गर्म कपड़े कंबल आदि का वितरण भी कर रहे हैं जो ऐसे में मानव सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।

Related Articles

Back to top button