प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गुडियों में बीती रात भारी बारिश के कारण सीता मोसोमत पति स्व परमेश्वर सिंह का कच्चा मिट्टी मकान ध्वस्त हो गया . बताते चले कि भुक्तभोगी परिवार का एक ही आशियाना था जो भारी बारिश के कारण बरबाद हो गया एवं अभी तक पानी घर में भरा हुआ है . वही भुक्तभोगी के घर में सारा खाने पीने का समान पानी से खराब हो गया. वही महिला फिलहाल बगल के घर कुलदीप यादव के यहाँ रह रही है .वही पंचायत प्रधान श्री दशरथ यादव का कहना है कि उक्त महिला की प्रतीक्षा सूची में नाम नहीं है, हम जल्द आवास प्लस मे नाम चढाकर उन्हें लाभ दिलाने का प्रयास करूँगा.उधर घटना की सूचना पाकर जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि मो0 कयूम ने निरीक्षण कर कहा कि अम्बेडकर आवास का लाभ भुक्तभोगी को अविलंब दिया जाय . साथ ही साथ तत्काल भुक्तभोगी को रहने की व्यवस्था प्रखंड स्तर के पदाधिकारी करे. मौके पर श्री दशरथ यादव ,जिला परिषद् सदस्य प्रतिनिधि मो0 कयूम ,समेत कई लोग थे.