Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

हुट्टी बाजार स्थित नगर भवन में मंगलवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी के द्वारा जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया

हुट्टी बाजार स्थित नगर भवन में मंगलवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी के द्वारा जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया

 

हुट्टी बाजार स्थित नगर भवन में मंगलवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी के द्वारा जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह:  हुट्टी बाजार स्थित नगर भवन में मंगलवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी के द्वारा जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दुबे, जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी ओर जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। JSLPS के डीपीएम के द्वारा शुरुवात में स्वागत अभिभाषण दिया गया। जिसके बाद रोजगार सृजन मेला में लगाएं गए 20 कंपनियों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। स्टॉल पर उपलब्ध नियोक्ताओं – अभ्यर्थियों से जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर डीडीसी ने कहा की गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जिले में बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा जिले के युवाओं को चिन्हित कर रोजगार मुहैया कराया जा सके। जिससे कि उनका भविष्य बेहतर हो सके। JSLPS का यह प्रयास सराहनीय है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनको रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। मौके पर डीपीएम ने कहा कि जिला तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने रोजगार मेले में शामिल सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि निबंधित छात्र-छात्राओं का डाटा संग्रह करते हुए प्रशासन ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मुहैया कराने का कार्य करेगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से नियोक्ताओं द्वारा उपलब्ध कराएं गए रोजगार के अवसर को गंभीरता से लेने को कहा। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

मेले में विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे 2417 युवक-युवतियों ने निबंधन कराया, जिसमें विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा ऑन स्पॉट 1229 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर प्लेसमेंट पदाधिकारी सांई दत्ता,जेएसएलपीएस की कौशल विकास पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button