हनुमान प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली गई कलश यात्रा, शामिल हुए विधायक
हनुमान प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली गई कलश यात्रा, शामिल हुए विधायक
हनुमान प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली गई कलश यात्रा, शामिल हुए विधायक
हजारीबाग/बरकट्ठा : प्रखंड क्षेत्र के परबता में आज हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हेतु कलश यात्रा निकाला गया। इस अवसर पर माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी बतौर मुख्य अतिथि कलश यात्रा में सहभागिता की। साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए उन्नति एवं सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना किया।
विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि सिर पर कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा पवित्र व निर्मल होती है। ऐसे भक्तों पर भगवान की विशेष कृपा होती है। कलश यात्रा में तीनों देव ब्रह्मा, विष्णु व महेश के साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं। वहीं कलश को धारण करने वाले जहां से भी ग्राम का भ्रमण करता है वहीं की धरा स्वयं सिद्ध होती जाती है। जो अपने सिर पर कलश धारण करता है। उसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र और निर्मल करते हुए अपनी शरण में लेते हैं। जिससे रोग दोष विकारों का भगवान हरण कर देते है।