पापरवाटाँड में गुड सेमेरिटन (Good Samaritan) एवं सड़क सुरक्षा का आयोजन किया गया
पापरवाटाँड में गुड सेमेरिटन (Good Samaritan) एवं सड़क सुरक्षा का आयोजन किया गया
पापरवाटाँड में गुड सेमेरिटन (Good Samaritan) एवं सड़क सुरक्षा का आयोजन किया गया
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी,गिरिडीह श्री शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार आज *“परवाह के थीम”* पर गुड सेमेरिटन (Good Samaritan) एवं सड़क सुरक्षा को ले कर जागरूक किया गया, और *साथ ही साथ सभी लोगो से अनुरोध किया कि कभी भी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को देखें तो निष्पक्ष होकर आगे बढ़कर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को मदद करे या फिर नज़दीकी अस्पताल में पहुँचा कर गुड समरितन बने* एवम् सड़क सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए बाइक चलाने वक्त हेलमेट का प्रयोग ज़रूर करे, रोड पर कभी भी क्रोधित होकर वाहन का प्रयोग न करे, वाहन चलानें वक्त गतिसीमा से बाहर ना जाए, हिट एंड रन एवं गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया और बताया गया की सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। सभी लोगो के बीच रोड़ सेफ्टी हैण्डबुक और रोड़ सेफ्टी पम्पलेट कि भी वितरण कि गई।
कार्यक्रम के दौरान एमवीआई इफरान अहमद, एमवीआई गौरी शंकर, सड़क सुरक्षा प्रबंधक मोहम्द वाज़िद हसन राकेश मंगलम, राजन कृति, रामानंद इस अभियान में उपस्थित रहे।