पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य स्कॉलर बीएड के प्रशिक्षुओं ने निकाली साइकिल रैली
पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य स्कॉलर बीएड के प्रशिक्षुओं ने निकाली साइकिल रैली
पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य स्कॉलर बीएड के प्रशिक्षुओं ने निकाली साइकिल रैली
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य को लेकर बनहती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षु द्वारा शहरी क्षेत्र में एक साइकिल रैली निकाली गई जो झंडा मैदान से निकलकर मधुबन वेजेस रोड होते हुए नगर भ्रमण कर वापस झंडा मैदान में समापन किया गया. इस रैली की शुरुआत कॉलेज के चेयरमैन डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा,
प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला, विकास खेतान, डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर,लोजपा नेता राज कुमार राज आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद साइकिल रैली शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए झंडा मैदान पहुंची. इस बाबत डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य निकाली गई रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित रखने और विभिन्न बीमारियों से दूर रखने के लिए किया गया.
साथ ही लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया कि साइकिल चलाने से लोगों की सेहत बनती है, वहीं पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है. स्कॉलर बीएड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शालिनी खोवाला ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. क्योंकि इससे लोगों की सेहत बनती है, वही पेट्रोल की बचत भी होती है.