नगर निगम द्वारा सड़क और नाली का निर्माण में घोर अनियमता …..
नगर निगम द्वारा सड़क और नाली का निर्माण में घोर अनियमता .....
नगर निगम द्वारा सड़क और नाली का निर्माण में घोर अनियमता …..
गिरिडीह: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 भंडारीडीह में लगभग 38 लाख रुपए की लागत से हाजी जमील रोड से चदरा पुल तक सड़कों के दोनों तरफ़ नाली और सड़क का निर्माण होना है। बताया गया की नगर निगम द्वारा सड़क और नाली का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन संवेदक के द्वारा मनमानी ढंग से काम किया जा रहा है।
मोहल्ले वासियों का कहना है 9 महीने से ठेकेदार आरके राय द्वारा कार्य कराया जा रहा है। लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि लगातार ठेकेदार द्वारा काम कभी नहीं करवाया जाता है। दो-तीन दिन काम कराने के बाद हफ्ते भर तक काम बंद रख देता है। लोगों के घर के सामने खुला नाली छोड़कर रख दिया गया है।
जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खुले नाली होने के कारण बच्चों के नाली में गिरने की भी संभावना बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली निर्माण कार्य में देर होने से यह एक प्रकार का मौत का कुआं बन गया है। इस संदर्भ में पार्षद प्रतिनिधि चामू ने
बताया कि संवेदक किसी की बात नहीं सुनता और मनमानी ढंग से काम कर रहा है। जिसकी शिकायत नगर आयुक्त और अर्बन प्लानर को किया गया है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरे संवेदक से काम कराया जाए। मौके पर मोहम्मद समसुद्दीन टिंकू खान नहीं शमशेर रेहान जायद नवाज सहित कई लोग मौजूद थे।