Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

दुमका के समाहरणालय से D.C.रवि शंकर शुक्ला ने जन्म – मृत्यु निबंधन के रथ को हरी झंडी दे कर रवाना किया ।

दुमका से मारूफ़ हसन की रिपोर्ट

उपराजधानी दुमका में मंगलवार को जिला सांख्यिकी कार्यालय, दुमका के सौजन्य से आमजनों में जन्म – मृत्यु निबंधन के जागरूकता हेतु समाहरणालय दुमका – परिसर से उपायुक्त द्वारा “जागरूकता रथ” को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर D. C. रवि शंकर शुक्ला ने बताया गया कि जिला में जन्म – मृत्यु के निबंधन एवं प्रमाण पत्र के लिए जागरूकता आवश्यक है। यह जागरूकता रथ जिला के हरेक प्रखंड में जाकर जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र का उपयोगिता एवं निबंधन किया जायेगा,ताकि आम जनों में जन्म-मृत्यु निबंधन के विषय में भ्रांतियों को दूर किया जा सके। ये जागरूकता रथ लगातार 5 दिनों तक जन्म – मृत्यु के निबंधन का प्रचार – प्रसार करेगा एवं इनके अलावे आमजनों में जन्म एवं मृत्यु का निबंधन के संबंध में सामाजिक संदेशों यथा- दीवाल-लेखन, माईकिंग, पोस्टर, पम्पलेट इत्यादि के माध्यम भी जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर कुमार अविनाश,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, दुमका द्वारा जिला वासियों को जन्म – मृत्यु जागरूकता रथ से जागरूक होकर 21 दिनों के अन्दर अपने परिवार में हुए जन्म या मृत्यु का घटना का निबंधन कराकर निशुल्क प्रमाण पत्र प्राप्त करने का आवाहन किया। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी कार्यालय के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button