अवैध 135 पेटी रॉयल ओल्ड अंग्रेजी शराब बरकट्ठा पुलिस ने किया बरामद, कीमत लगभग 13 लाख ……
अवैध 135 पेटी रॉयल ओल्ड अंग्रेजी शराब बरकट्ठा पुलिस ने किया बरामद, कीमत लगभग 13 लाख ......
अवैध 135 पेटी रॉयल ओल्ड अंग्रेजी शराब बरकट्ठा पुलिस ने किया बरामद, कीमत लगभग 13 लाख ……
जीटी रोड पर अवैध अंग्रेजी शराब लदा ट्रक्टर पलटा,135 पेटी रॉयल ओल्ड शराब लदा था ट्रक्टर में,अनुमानित राशि बारह लाख 96 हजार —
हजारीबाग : बरकट्ठा थाना से महज सौ मीटर दूर जीटी रोड के किनारे अवैध शराब लदा ट्रैक्टर पलट गया।थाना प्रभारी विक्रम कुमार के अनुसार पुलिस गश्ती के दौरान सिमेंट का इट्टा लादकर लाल रंग का माहिन्द्रा ट्रैक्टर को बरकट्ठा की
ओर संदिग्ध रुप से जाते देखा। इसी बीच बरकट्ठा पुलिस एएसआई नसीम अख्तर को ट्रैक्टर पर शक हुआ। इसके बाद एएसआई नसीम अख्तर ने थाना प्रभारी को सूचना देकर एएसआई मनोज सिंह के साथ ट्रैक्टर का पिछा किया। ट्रैक्टर चालक ने थाना के समीप चलती हुई ट्रैक्टर से कुदकर फरार हो गया।कुछ दुरी पर ट्रक्टर की ट्राली पलट गई। पुलिस ट्रैक्टर के समीप पहुंचा तो देखा कि सिमेन्ट के इट्ट के नीचे लगभग एक सौ पैंतीस पेटी रॉयल ओल्ड अंग्रेजी रम शराब भरा पड़ा है। इस शराब की कीमत बाजार में लगभग तेरह लाख की बताई जा रही है। बरकट्ठा पुलिस ने शराब और ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले आई। थाना प्रभारी विक्रम कुमार ने बताया कि अभी तक शराब कारोबारी का पता नहीं चला है। पुलिस छानबीन कर रही है।