पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवकार्य विभाग झारखंड द्वारा आयोजित हज़ारीबाग जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021में
पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवकार्य विभाग झारखंड द्वारा आयोजित हज़ारीबाग जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021में
पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवकार्य विभाग झारखंड द्वारा आयोजित हज़ारीबाग जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021में
========================
झारखंड /हजारीबाग :चुरचू और बड़कागाँव पहुँची फाइनल
आज के मैंच के दौरान कई नाज़ुक पल देखने को मिले, सेमीफाइनल खेलते हुये सभी टीमों में जबर्दस्त मुकाबला रहा । सदर टीम फर्स्ट हाफ तक बड़कागांव को एक गोल देकर आगे था , परंतु सेकण्ड हाफ में बड़कगावँ लगातार तीन गोल मार कर तीन / एक से विजय हुवा । वही चुरचू शुरू से ही अपनी पकड़ बनाये हुये था , जो दो/शून्य से विजयी हुवा । आज के मैंच के आकर्षण बने सदर प्रखंड के प्रखंड विकास
पदाधिकारी श्रीमति गुंजन सिन्हा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव । दोनो पदाधिकारी ने खिलाड़ियों का भरपूर उत्साहवर्धन किया और पूरे मैंच का आनंद गैलरी में बैठ कर लिये । टेक्निकल टीम चुस्त-दुरुस्त होकर एक शानदार मैंच का प्रदर्शन कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई । फाइनल मैंच कल खेली जाएगी । जबकि बालिका वर्ग की भी सभी मैंच कल ही खेला जाएगा । बालिका वर्ग में चार टीम भाग ले रही हैं । पदमा, चुरचू, बरकट्ठा, इचाक के टीम भाग ले रही हैं । पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम 3 बजे अपराह्न में होगी ।