सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को छात्र छात्राओं के बीच मोटिवेट करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को छात्र छात्राओं के बीच मोटिवेट करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को छात्र छात्राओं के बीच मोटिवेट करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को छात्र छात्राओं के बीच मोटिवेट करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य आनंद कमल, बीडीओ गणेश रजक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अपने संबोधन में सदर बीडीओ ने कहा कि सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की आवश्यकता है।
खासकर 10 वी ओर 12वी बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए। इन्होंने भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा की प्रशंसा की और बताया कि बच्चे अच्छी तरह से तैयारी करें जिससे आगे उन्हें दिक्कतों का सामना करना ना पड़े। कहा कि प्रशासनिक अधिकारी बनने के पहले मैं भी एक शिक्षक था और शिक्षा के लिए सदेव बच्चों को प्रेरित करता था। मौके पर शिक्षक शिक्षिका एवं छात्रगण मौजूद थे।