मेदिनीनगर शहर के बाईपास रोड सुदना स्थित कुशवाहा भवन में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पलामू की बैठक अध्यक्ष अजीत कुमार मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
मेदिनीनगर शहर के बाईपास रोड सुदना स्थित कुशवाहा भवन में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पलामू की बैठक अध्यक्ष अजीत कुमार मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
मेदिनीनगर शहर के बाईपास रोड सुदना स्थित कुशवाहा भवन में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पलामू की बैठक अध्यक्ष अजीत कुमार मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
पलामू : मेदिनीनगर शहर के बाईपास रोड सुदना स्थित कुशवाहा भवन में अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पलामू की बैठक अध्यक्ष अजीत कुमार मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा का संचालन सचिव श्री भोला महतो के द्वारा किया गया। बैठक में कुशवाहा समाज के विकास के लिए महासभा सतत प्रयासरत रहा है। कुशवाहा छात्रावास का निर्माण कार्य काफी प्रगति पर है, तथा अन्य सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। आगे कार्यक्रम को गति प्रदान करने हेतु अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा पलामू के संगठन का विस्तार करते हुए सर्व समिति से विश्रामपुर विधानसभा के प्रभारी के पद पर अरविंद कुमार मेहता पिता पारसनाथ महतो ग्राम लहार बंजारी को प्रभार सोपा गया ।साथ ही जिला कमेटी में दो उपाध्यक्ष क्रमशः श्री निरंजन मेहता पिता सूर्य देव मेहता ग्राम मुड़ कटवा प्रखंड पड़वा एवं श्री ओमप्रकाश मेहता उर्फ पिंटु मेहता पिता राजेंद्र मेहता ग्राम गेदुराही थाना हुसैनाबाद को चयन किया गया है।
जिले के छह प्रखंडों में प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया अनिल कुमार मेहता पिता देवनंदन मेहता ग्राम तरवन कला को पिपरा प्रखंड का अध्यक्ष बनाया गया साथ ही निरंजन प्रसाद मेहता पिता रामनरेश प्रसाद मेहता ग्राम तरवन कल। को सचिव की जिम्मेदारी सौंप गई इसी प्रकार श्री राम परीक्षा मेहता पिता श्री खदेरू महतो ग्राम करकट्टा को उतारी रोड का प्रखंड अध्यक्ष का प्रभार सोपा गया साथ ही श्री दीपक मेहता पिता श्री विक्रम मेहता ग्राम योग को उतारी रोड का सचिव का प्रभार दिया गया ।।अरुण कुमार मेहता ग्राम बरेवा को हैदर नगर का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया ।