अडानी हटाओ जमीन बचाओ के नारे के साथ गोन्दलपुरा के उतरे हज़ारों रैयत.
अडानी कैंसर की भांति अपना पांव पसारकर रैयतों की जमीन लुटना चाह रहा- गौतम
अडानी हटाओ जमीन बचाओ के नारे के साथ गोन्दलपुरा के उतरे हज़ारों रैयत.
अडानी कैंसर की भांति अपना पांव पसारकर रैयतों की जमीन लुटना चाह रहा- गौतम
हजारीबाग: बड़कागाँव प्रखंड से सटे गोण्दलपुरा गांव के करीब 10 हज़ार रैयत अडानी हटाओ जमीन बचाओ के नारे के साथ करीब 20 km पैदल चलकर बड़कागाँव प्रखंड मुख्यालय तक विरोध किया।इस अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा के भावी प्रत्यासी गौतम कुमार ने गोण्दलपुरा रैयतों को अडानी को जमीन न देने पर खुद की सहमति भी जताए।गौतम कुमार ने कहा कि यह जल,जमीन और जंगल झारखंडियों का है।
अडानी किसानों की जमीन से कोयला निकालकर यहाँ की बच्चे की भविष्य बर्बाद करने पर तुली है।आज अगर 10 हज़ार लोग विरोध किया तो अडानी व उसके दलाल नही सुने तो दो लाख लोग लाठी डंडे के साथ विरोध करेंगे।साथ मे छात्र नेता मनोज यादव ने भी अडानी व सरकार के नीति को जमकर विरोध किये।