गोपालगंज में पावर सब स्टेशन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
मुखिया ने उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर की जांच की मांग
गोपालगंज में पावर सब स्टेशन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग , मुखिया ने उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर की जांच की मांग
धनबाद: मलय गोप
धनबाद/ निरसा :- निरसा प्रखण्ड के देबियाना पंचायत के गोपालगंज में राज्य सरकार के निर्देश पर पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है । निर्माण कार्य मे घटिया स्तर का मेटेरियल संवेदक द्वारा लगाया जा रहा है, इसकी गुणवत्ता टिकाऊ नही है । घटिया काम किये जाने की शिकायत पर संवेदक शिकायत कर्ता पर ही रौब गांठने लगता है , कहता है जंहा आवेदन देना है दीजिये जैसे काम हो रहा है वैसे ही होगा ।
देबियाना पंचायत के मुखिया संदीप रविदास ने भी काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाया तो संवेदक का जबाब वही था । मुखिया संदीप ने उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर घटिया निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग किया है ।
पंचायत के मुखिया संदीप रविदास ने जिप सदस्य पिंकी मरांडी प्रखंड प्रमुख आशा देवी के साथ मिलकर कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्य में घोर अनियमितता होने पर कार्य को रुकवाया वही जिप सदस्य पिंकी मरांडी ने बताया कि देबियना पंचायत के गोपालगंज में स्थित पावर सब स्टेशन निर्माण कार्य झारखंड सरकार द्वारा कराया जा रहा है
संवेदक द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं करने से सरकारी सम्पत्ति का दुरूपयोग हो रहा है घटिया सामग्री का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है। घटिया सामग्री जितने भी इस काम में लगे हैं उसे हटाकर फिर से काम को शुरू किया जाए एवं मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है मजदूरों को उचित मजदूरी दे इस कार्य मे लगे सीमेंट का मिलावट भी कम मात्रा में दिया जा रहा है।