Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति

21वां दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी,अंतिम सांस तक छोड़ेंगे नहीं

तेरह सूत्री मांगों को पूरा करवाकर ही दम लूंगा

21वां दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी, पूर्व विधायक ने कहा छेड़ा है तो अंतिम सांस तक छोड़ेंगे नही, तेरह सूत्री मांगों को पूरा करवाकर ही दम लूंगा

चलकुशा: मुन्ना यादव 

हजारीबाग/चलकुशा: आज 21वां दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तेरह सूत्री मांगों को लेकर जारी रहा। आंदोलनकारियों ने भारी बारिश में भी दिन-रात एक टेंट के अंदर बिता रहे हैं। इससे उनलोगों की जीत होती दिख रही है। जिस दिन धरना शुरू हुआ 14 सितंबर 2022 को उसके चौबीस घंटे के अंदर आंदोलन कारियों की पहली जीत हाथियों को अन्यत्र भगाने के लिए कल्लू राय की टीम धरना स्थल पर पहुँचीं और हाथियों के झुंड को अन्यत्र भगाने के लिए गए। पुरे विधानसभा क्षेत्र के चालीस से पैंतालीस पंचायत के लोग हाथियों की दहशत से खौफ में रह रहे थे, टीम ने उसे इस क्षेत्र से भगाने का काम किया।

 

आंदोलन के नेतृत्वकर्ता बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जमीन पर ही बैठ कर निरकुंश अंग्रेजी हुकूमत को भारत से खदेड़ने का काम किये थे, ठीक उसी प्रकार हम सब पिछले 21 दिनों से जमीन पर बैठे हैं उससे अधिकारियों औऱ सरकार की गहरी नींद खुली है। हम सब की जीत बहुत जल्द होने वाली है। पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन जीत सत्य की ही होती है। पूर्व विधायक श्री यादव ने पुनः एक बार पुरा विधानसभा क्षेत्र वासियों को दुर्गा पूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं देने के साथ-साथ शांति और सौहार्दपूर्ण तरीक़े से त्योहार मनाने की अपील की।

आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन औऱ राज्य सरकार को विजय दशमी तक का समय दिया है, यदि इसके बीच तेरह सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो…. रेल औऱ सड़क मार्ग को भी अनिश्चितकाल के लिए रोका जायेगा।

 

मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि मनैया केदार यादव, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष दशरथ यादव, रामधन मांझी, युवा नेता कुमार रवि, उमेश यादव, सिकंदर यादव, जयचंद यादव, रविन्द्र यादव, उमेश साव, किशोरी पांडेय,

रामजीत सिंह, आशीष पंडित, सुनील पंडित, मनीष कुमार पांडेय, भुनेश्वर स्वर्णकार, परवेज आलम, रहमान अंसारी, अख्तर अंसारी, धनुखधारी प्रजापति, आशीष यादव, कैलाश पंडित, महावीर यादव, लाटो यादव, सहाबुद्दीन अंसारी, अब्दुल अजीज अंसारी, नसीम अंसारी, दिलीप रजक, शम्भू सिंह, सुनील कुमार दास, मुंसी पासवान, अर्जुन यादव, जागेश्वर साव, दीपक ठाकुर, लालू मंडल, बबून यादव इत्यादी लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button