Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे वार्ड नंबर 18 जनता ने सुनाई अपनी पीड़ा

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे वार्ड नंबर 18 जनता ने सुनाई अपनी पीड़ा

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे वार्ड नंबर 18 जनता ने सुनाई अपनी पीड़ा

गिरिडीह:मनोज कुमार।

गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 का नजारा बुधवार को कुछ बदला-बदला सा नजर आया, क्योंकि आज इस वार्ड में गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी बरसों बाद नजर आए।उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ भी पीछे पीछे चल रही थी। सांसद ने पूरे इलाके का दौरा कर वहां मौजूद नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया। वार्ड नंबर 18 का अधिकांश हिस्सा सीसीएल क्षेत्र में आता है जिसमें नगर निगम के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वहां के स्थानीय लोगों को नहीं मिल रहा था। जिसकी शिकायत लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद अपने समर्थकों के साथ सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से मिलने नया परीसदन भवन पहुंची थी और वहां उन्होंने अपने मतदाताओं की पीड़ा सांसद को बताया। जिसके बाद सांसद उस भीड़ के साथ वार्ड के निरक्षण के लिए निकल पड़े। इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद के पुत्र शिवम आजाद ने कहा कि वार्ड नंबर 18का अधिकांश भाग सीसीएल क्षेत्र में आता है। जिसके कारण इन इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है। इसलिए उन्होंने सांसद से मुलाकात कर इन इलाकों के गरीबों का आशियाना बनबाने की मांग की है। ताकि जो गरीब टूटी फूटी झोपड़ी में रह कर अपना जीवन बसर कर रहे हैं। उनका आवास बनना मुमकिन हो सके।

 

इस संबंध में सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने भी सकारात्मक पहल दिखाया है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में ठोस निर्णय लेंगे और सीसीएल क्षेत्रों में भी केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लोगों को मिल सके। मौके पर जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव पूर्व प्रमुख यशोदा देवी नगर अध्यक्ष बाबू बंगाली वीरेंद्र कुमार राजेश कुमार भोलाराम छोटू रजक मनोज शर्मा, समेत कई आजसू के कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 

Related Articles

Back to top button