Breaking News

विधायक सुदीब्य कुमार सोनू द्वारा लगभग साढ़े पांच करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले 5 किलोमीटर पथ का शिलान्यास किया

विधायक सुदीब्य कुमार सोनू द्वारा लगभग साढ़े पांच करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले 5 किलोमीटर पथ का शिलान्यास किया

विधायक सुदीब्य कुमार सोनू द्वारा लगभग साढ़े पांच करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले 5 किलोमीटर पथ का शिलान्यास किया

 

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: बस स्टैंड रोड के नीचे स्थित सीआरपीएफ कैंप के बगल में रविवार को सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू द्वारा लगभग साढ़े पांच करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले 5 किलोमीटर पथ का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत पूजा पाठ के बाद नारियल फोड़कर किया गया।

इस कार्य के दौरान आजाद नगर, बक्सीडीह, योगीटांड के लगभग 3 किलोमीटर सड़कों का मजबूती करण और पुनर्निर्माण भी किया जाएगा। इस सड़क के बन जाने से लोगों को जमुआ कोडरमा जाने में काफी सहूलियत होगी। इस बाबत सदर विधायक ने बताया कि विधायक बनने के बाद सबसे पहले इसी सड़क का सर्वे किया गया था।

जिसको मजबूती के साथ बनाने के उद्देश्य शिलान्यास किया गया। जल्द ही 8 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने सड़क निर्माण के कार्य कराने वाले संवेदक और इंजीनियर से अपील करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण के साथ पूर्ण रूप से आवंटित राशि के अनुरूप कार्य किया जाए। मौके पर संवेदक कुणाल सिंह, विद्याभूषण सिंह, झामुमो नेता अजीत कुमार पप्पू, रॉकी सिंह ,अभय सिंह, राकेश रंजन ,शाहनवाज अंसारी, अशोक रजक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button