भक्ति भाव से पूजा पाठ के बाद गुरुवार को आर के महिला कॉलेज समेत विभिन्न शैक्षणिक स्थानों से नम आखों से मां सरस्वती की प्रतिमा को विदाई दी
भक्ति भाव से पूजा पाठ के बाद गुरुवार को आर के महिला कॉलेज समेत विभिन्न शैक्षणिक स्थानों से नम आखों से मां सरस्वती की प्रतिमा को विदाई दी
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: भक्ति भाव से पूजा पाठ के बाद गुरुवार को आर के महिला कॉलेज समेत विभिन्न शैक्षणिक स्थानों से नम आखों से मां सरस्वती की प्रतिमा को विदाई दी गई।इस दौरान उसरी नदी के अलवे अन्य जलासयों में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वैसे गुरुवार होने की वजह से कई पूजन स्थलों से प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया गया।मान्यता है कि गुरुवार के दिन मैया की विदाई नहीं होती है।इसलिए सिर्फ शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा ही प्रतिमा का विसर्जन किया गया। मुह्हलो में होने वाले पूजा समिति के द्वारा शुकवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा।इधर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के द्वारा सुबह मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के साथ ही हवन किया गया। जिसमें काफी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल हुई और पूर्णाहुति दी। उसके बाद छात्रों ने मां सरस्वती का श्रद्धा भाव से पुष्पांजली अर्पित किया।दोपहर के बाद आरके महिला कॉलेज, सर जेसी बोस गर्ल्स, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बोस पब्लिक स्कूल, पार्श्वनाथ आईटीआई,कॉन्सेप्ट ट्यूटोरियल ,
अर्ली लर्नर सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के द्वारा प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और मां सरस्वती का जयकारा लगाते पूरे उत्साह के साथ नाचते हुए प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले और आस-पास के जलाशयों में विद्या की देवी मां शारदे की प्रतिमा को भक्ति भाव से विसर्जित किया।