बैंक कर्मी ने बैंक परिषर में फांसी लगा कर किया आत्महत्या।
मलय गोप निरसा
निरसा। भारतीय स्टेट बैंक चिरकुंडा शाखा के आउटसोर्सिंग कर्मी उत्पल चटर्जी मैं बैंक परिसर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है घटना मंगलवार की है जब बैंक का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था तभी बैंक परिसर के एक कमरे में उत्पल चटर्जी ने पंखे के सहारे फंदा लगाकर झूल गए. आनन-फानन में बैंक कर्मियों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना के संबंध में मृतक उत्पल चटर्जी की पत्नी सुजाता चटर्जी ने बताया कि मेरे पति शराब का काफी ज्यादा सेवन करते थे और आज सुबह रोज की तरह बैंक परिसर गए किसी तरह का कोई बात विवाद नहीं था अचानक बैंक से सूचना मिली कि आपके पति ने पंखे से झूल गए जब आया देखा तो हमारा पति मृत पाया गया है वही शाखा मैनेजर ने राजीव रंजन ने बताया कि उत्पल चटर्जी काफी होनहार कर्मी थे समय पर अपना सारा काम निपटारा करते थे परंतु उन्हें शराब सेवन करने का बुरी लत थी आज अचानक बैंक परिसर में एक कमरे में पंखे के सहारे से फंदा लगाकर झूल गए जिसकी सूचना हमने चिरकुंडा थाना प्रभारी को दे दिए वहीं इस घटना के संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक मैनेजर द्वारा सूचना दी गई कि उनके आउटसोर्सिंग कर्मी उत्पल चटर्जी ने बैंक परिसर में फांसी लगा ली है एवं उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है जब स्थानीय अस्पताल पहुंचा और डॉक्टर से बात हुई तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है ऐसा प्रतीत होता है कि उत्पल चटर्जी ने आत्महत्या की है शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा जा रहा है और आगे की प्रक्रिया जारी है।
गौरतलब है कि मृतक उत्पन्न चटर्जी के दो पुत्री हैं और वह चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बाबू डंगाल का निवासी हैं पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।