बीजेपी के द्वारा उद्घाटन सह सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया ।
बीजेपी के द्वारा उद्घाटन सह सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया ।
बीजेपी के द्वारा उद्घाटन सह सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया ।
बीजेपी के द्वारा उद्घाटन सह सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया ।
गिरिडीह: सिरसिया स्थित सदर प्रखंड कार्यालय के बगल में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय रजक के आवास पर आवासीय कार्यालय के उद्घाटन सह सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहवादी व विशिष्ट अतिथि के रुप में एससी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील पासवान जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।सबसे पहले कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मलार्पन कर श्रद्धांजलि दी गई,इस कार्यक्रम का अध्यक्षता व संचालन मध्य भाग का अध्यक्ष अनिल वर्मा कर रहे थे,सबसे पहले अतिथियों द्वारा नए आवासीय कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।
इसके बाद राष्टगान व बंदे मातरम का गान गया गया,जिसके बाद कुल 52 नए महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। इस दौरान सभी नए कार्यकर्ताओं का पार्टी की ओर से फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इस बाबत पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने बताया कि विजय रजक और गोविंद तुरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है जो काफी खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि वर्तमान झामुमो की सरकार में पूरे झारखंड में लूट खसोट और भ्रष्टाचार चरम पर है। झामुमो की सरकार से तंग आकर कई झामुमो के समर्थकों ने भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक से सटे आवासीय कार्यालय होने के कारण सदर प्रखंड के ग्रामीणों को काफी सहूलियत पहुंचेगी। पूर्व महापौर सुनील पासवान ने कहा कि लोगों का प्यार और विश्वास भाजपा के प्रति सदैव बढ़ता चला जा रहा है। जिसका उदाहरण है कि आज सभी नए कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है। इन कार्यकर्ताओं से भाजपा और मजबूत होगी। विजय रजक ने कहा कि मध्य मंडल भाग में आवासीय कार्यालय का उद्घाटन होने से तमाम जनता को इससे फायदा पहुंचेगी। कहा की हम सभी भाजपा पार्टी के नेता कार्यकर्ता हर सुख दुख में एक साथ रहेंगे। जिससे पार्टी और मजबूत होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री के मन की बात को उपस्थित लोगों ने ध्यान से सुनें। मौके पर अनिल वर्मा गोपाल विश्वकर्मा संदीप शर्मा गंगाधर दास सुरेश सिंह समेत सभी नए कार्यकर्ता उपस्थित थे।