Breaking Newsटेक्नोलॉजीताजा खबरदिल्लीदेशलाइव न्यूज़
बड़ी कामयाबी: आदित्य एल-1 के पेलोड ‘पापा’ ने सूरज के कोरोना से प्लाज्मा निकलते देखा, रिकॉर्ड की घटना
बड़ी कामयाबी: आदित्य एल-1 के पेलोड ‘पापा’ ने सूरज के कोरोना से प्लाज्मा निकलते देखा, रिकॉर्ड की घटना
बड़ी कामयाबी: आदित्य एल-1 के पेलोड ‘पापा’ ने सूरज के कोरोना से प्लाज्मा निकलते देखा, रिकॉर्ड की घटना
बंगाल: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सौर मिशन आदित्य एल-1 को अहम कामयाबी मिली है। इसे इन-सीटू पेलोड प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य (पापा) ने सूरज के बाहरी क्षेत्र कोरोना से प्लाज्मा निकलने की घटना दर्ज की है। कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई) कही जाने वाली इस घटना को दर्ज किया जाना सौर गतिविधियों के अध्ययन के लिहाज से अहम है।
पापा के सेंसर ने सीएमई के दौरान सौर पवन में इलेक्ट्रॉन और आयन की संख्या में भारी इजाफा दर्ज किया।