Breaking Newsखेलझारखण्डताजा खबर

तीन दिवसीय सिमोती मुर्मू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन….

तीन दिवसीय सिमोती मुर्मू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन....

तीन दिवसीय सिमोती मुर्मू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन….

धनबाद/निरसा: मलय गोप

 

धनबाद: कालीमाटी पंचायत अंतर्गत मोहुल बना फुटबॉल मैदान में एवाईसी क्लब द्वारा तीन दिवसीय सिमोती मुर्मू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित हुए आदिवासी समाज के नौजवान नेता राम कुमार महतो का स्वागत कमिटी के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर किया। जैसे ही वे मोहलबना पहुंचे परंपरागत तरीके से गाजे बाजे के साथ आदिवासी नृत्य कर

स्वागत हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि राम कुमार महतो ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा जो 1932 के खतियान को आधार मानते हुए स्थानीय नीति पारित की गई है। उसका हमलोग समर्थन तथा स्वागत करते हैं। हमलोग किसी व्यक्ति के विरोधी नही है नीति का विरोध करते है। जब जब झारखंड के अहित में नीति बनेगी। हमलोग आवाज को बुलंद करेंगे। इस दौरान जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, पीएल मुर्मू सहित काफी संख्या आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button