तय समय सीमा के अंदर लक्ष्य करें पूरा , उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा
तय समय सीमा के अंदर लक्ष्य करें पूरा , उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा
मिशन अमृत सरोवर के तहत उप विकास आयुक्त ने किया दुलमी प्रखंड का दौरा
तय समय सीमा के अंदर लक्ष्य करें पूरा , उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा
रामगढ़: मिशन अमृत सरोवर के तहत मंगलवार को जिले के उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने दुलमी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में दुलमी प्रखंड अंतर्गत कुल्ही पंचायत के उर्बा ग्राम में बुजुर्ग श्री चैता गंझू के द्वारा मिशन अमृत सरोवर अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत तालाब का शिलान्यास किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी दुलमी से मिशन अमृत सरोवर के तहत अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से तालाबों के जीर्णोद्धार व निर्माण कार्यों की जानकारी ली वहीं उन्होंने तय समय सीमा के अंदर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम के आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी दुलमी को मिशन अमृत सरोवर के तहत जिन तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया हो उन क्षेत्रों के बुजुर्गों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों के माध्यम से ध्वजारोहण कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान कुल्ही पंचायत के मुखिया, परियोजना निदेशक आत्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुलमी, तकनीकी विशेषज्ञ जल छाजन प्रकोष्ठ सह आंकड़ा केंद्र, उप परियोजना निदेशक आत्मा,लेखापाल जल छाजन प्रकोष्ठ सह आंकड़ा केंद्र, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों सहित अन्य उपस्थित थे ।