Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

जागो फाउंडेशन गिरिडीह के द्वारा एक दिवसीय मनरेगा कार्यशाला किया गया

जागो फाउंडेशन गिरिडीह के द्वारा एक दिवसीय मनरेगा कार्यशाला किया गया

 

जागो फाउंडेशन गिरिडीह के द्वारा एक दिवसीय मनरेगा कार्यशाला किया गया

गिरीडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: जागो फाउंडेशन गिरिडीह के द्वारा एक दिवसीय मनरेगा कार्यशाला किया गया ,यह साला क्रय एजंसी सहयोग से किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि मनरेगा के लोकपाल महोदया तमन्ना परवीन एवं सामाजिक अंकेक्षण इकाई के डीआरपी बैजनाथ प्रसाद वर्मा एवं पंचायत के सभी प्रतिनिधि मुखिया आशा देवी पंचायत समिति सदस्य गोपी रविदास एवं सैकड़ों की संख्या में मजदूरों उपस्थित हुए ,विषय प्रवेश कराते हुए संस्था के परियोजना समन्यकबिरेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि देश की महत्वपूर्ण एवं रोजगार दिलाने वाला महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 है जो गांव के आम लोगों को अधिकार देता है डीआरपी बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने कहा कि मनरेगा गांव के आम आवाम को गांव में रहकर रोजगार देने वाली एक महत्वपूर्ण कानून है जो वर्षा के पानी को रोकते हुए आजीविका को सुदृढ़ करता है जो पोस्टिक आहार के रूप में दीदी बाड़ी जैसी महत्वपूर्ण बगिया लगाकर गांव के महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराती है दुर्भाग्य है रोजगार सेवक एवं प्रखंड के कार्यकारी एजेंसी इनके प्रति गंभीर नहीं हैं मनरेगा लोकपाल महोदया के द्वारा कहा गया कि गांव में जो हरियाली दिख रही है यह मनरेगा का ही देन है अगर आपके कामों में कोई सहयोग नहीं करते हैं तो शिकायत हमारे तक लाया जाए मैं निश्चित रूप से विधि संगत कार्रवाई करते हुए आपको मादत दिलाने में सहयोग करेंगे जॉब कार्ड संबंधी बात करने पर मजदूरों ने बताया कि रोजगार सेवक पंचायत नहीं आते हैं जिसके चलते हम लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाता है रोजगार सेवक आज के कार्यशाला में उपस्थित होना अनिवार्य था लेकिन दुर्भाग्य है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ,प्रखंड

कार्यक्रम पदाधिकारी ,को सूचना देने के बावजूद भी रोजगार सेवक कार्यशाला में नहीं रहे जिससे लोकपाल महोदया ने खेद प्रकट

किया, पंचायत समिति सदस्य गोपी रविदास में बताया कि हमारे प्रखंड में काम का जगह बहुत है लेकिन रोजगार सेवक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के चलते गांव के आम लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इस तरह सभी ने अपने अपने बातों को रखते हुए अपनी समस्या को रखें मथुरा प्रसाद यादव ने अपने बातों को रखते हुए पूरे कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन किया इस बैठक में इस बैठक में चंदौली एवं बेलवाना पंचायत के मजदूरों ने भाग लिया ,इस बैठक को सफल बनाने में विकास जॉनी ,मथुरा प्रसाद सुनीता कुमारी सुष्मिता कुमारी, राजेश वर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , इस बैठक में जिला टॉपर मैट्रिक परीक्षा में आई कृतिका कुमारी सुमन कुमारी को लोकपाल महोदया के द्वारा पुस्तक एवन पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button