Breaking Newsझारखण्ड

गिरिडीह जिले में केंद्र सरकार के दिशा निर्देश पर राज्य सरकार ने की लोकपाल की नियुक्ति,

तमन्ना परवीन को बनाया गया लोकपाल, उपायुक्त ने किया स्वागत

गिरिडीह जिले में पहली बार केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने लोकपाल की नियुक्ति की है। इस पद पर भंडारीडीह निवासी तमन्ना प्रवीण का सिलेक्शन हुआ है। उनका सिलेक्शन लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया गया है। लोकपाल की नियुक्ति के बाद जिले में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि विभागीय लापरवाही व भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा। खासकर के ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से मनरेगा योजनाओं में अधिकारियों व दलालों की मिलीभगत से लूट मची हुई है। मनरेगा योजना सिर्फ जिले भर में अधिकारियों का पॉकेट गर्म करने का जरिया बनकर रह गया है और हकीकत में ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर लगाम लगाने हेतु लोकपाल से अब उम्मीद की जा रही है कि इस तरह के क्रियाकलाप पर लगाम लगने वाली है। तमन्ना प्रवीण जिले के शहर की रहने वाली है वह पेशे से वकील हैं अदालत में प्रैक्टिस लिख कर रही थी.

Related Articles

Back to top button