क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले में स्वास्थ्य एवं आरोग्य दूतों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन।
Hazaribag
Hazaribag : जेसिईआरटी,रांची के द्वारा विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत हजारीबाग जिले के दो प्रखंड सदर एवं चुरचू के प्रत्येक मध्य विद्यालय / उच्च विद्यालय के 2-2 शिक्षक के आधार पर आरोग्य दूत के रूप में चयनित कुल 153 शिक्षको का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ। यह प्रशिक्षण पिरामल फाउंडेशन के द्वारा ऑनलाइन जूम एप्प के माध्यम से हुआ, जिसमें तकनीकी रूप से रवि प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे|
इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के बच्चों एवं उनसे जुड़े विभिन्न लोगों को मानसिक, शारीरिक,सामाजिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य के विकास से संबंधित विभिन्न मॉड्यूल को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई| जिसमें स्वास्थ्य,भावनात्मक कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य,पारस्परिक संबंध,मूल्य, जिम्मेदार नागरिक,जेंडर समानता,पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता,मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम और प्रबंधन, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना,प्रजनन स्वास्थ्य,एचआईवी की रोकथाम,हिंसा,चोट के खिलाफ सुरक्षा,इंटरनेट और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग,मानव तस्करी,बाल विवाह,दहेज प्रथा,सड़क सुरक्षा,सामाजिक एवं भावनात्मक कौशल पर चर्चा की गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में कुल 16 प्रशिक्षक राकेश रंजन, अख्तरी खातून ,हरीम कुदसी, सरिता कुमारी, पुष्प लता कुमारी ,सच्चिदानंद सिंह, उमेश कुमार ,राजेश कुमार पासवान , रंजीत कुमार, अशोक विश्वकर्मा , मुन्नीलाल राम,सत्यभामा कुमारी, पुष्पा चौधरी,मुकेश कुमार, उपेन्द्र कुमार एवं सुधा कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल पदाधिकारी संजय कुमार तिवारी, ADPO सुनीला लकड़ा तथा C3 संस्था के ओमप्रकाश सिंह जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
7अगस्त दिन शनिवार को समापन सत्र में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग मिथलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त की गई जानकारी का लाभ विद्यालय स्तर पर बच्चों को अवश्य देंगे तभी इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिपूर्ण हो पाएगा एवं सभी प्रतिभागियों तथा प्रशिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।