इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन का तीसरा इंस्टॉलेशन सेरेमनी संपन्न हुए कई कार्यक्रम
इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन का तीसरा इंस्टॉलेशन सेरेमनी संपन्न हुए कई कार्यक्रम
इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन का तीसरा इंस्टॉलेशन सेरेमनी संपन्न हुए कई कार्यक्रम
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह :-इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन का आज तीसरा इंस्टॉलेशन सेरेमनी कोट रोड स्थित सुमन गोरी सरिया के आवास पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत डिग्निटरीज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं आईएसओ स्मृति आनंद द्वारा इनरव्हील प्रेयर से किया गया। क्लब मेंबर की बेटी सृष्टि सिन्हा द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। पिछले सत्र की प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को बतलाया और खास सहयोग देने वाले मेंबर्स को पुरस्कृत भी किया गया ट्रेजरर राखी झुनझुनवाला को देश विदेश में अपने क्लब के नाम को पहुंचाने के लिए आउटस्टैंडिंग वर्क आई एस ओं खिताब से नवाजा गया और ब्लड कलेक्शन सेंटर और उड़ान जैसे यूनिक प्रोजेक्ट के लिए भी पुरस्कार दिया। इस सत्र की प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया को शुभकामना देते हुए कोलर पहना कर अपने कार्यभार को सौंपा। प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया ने अपने इस सत्र की सभी ऑफिस वेयर को शुभकामना देते हुए पिन पहनाया। रोटरी क्लब के डिस्टिक 3250 गवर्नर रोटेरियन शिव प्रकाश बगैरिया जी को क्लब की फाउंडर पी डी सी पूनम सहाय, मुख्य अतिथि के रूप में आई हुई पीडीसी सरिता प्रसाद, एवं क्लब की प्रेसिडेंट सुमन गौरी सरिया द्वारा सम्मानित किया गया। 10 अगस्त को क्लब द्वारा सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में ड्राइंग कंपटीशन करवाया गया था जिसके विजय प्रतिभागियों को आज कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया।
इनरव्हील क्लब के 100 साल पूरे होने की खुशी में क्लब मेंबर्स 100 कैंडल्स जला कर खुशी मनाई गई। साथ ही कार्यक्रम के दौरान तीन प्रोजेक्ट भी किए गए जोकि क्लब के 100 साल पूरे होने की खुशी और एसोसिएशन प्रेसिडेंट द्वारा दिए गए गोल के अनुसार किए गए। एक विशेष बच्चे को स्मार्ट स्टिक दिया गया । 100 बच्चियों को पढ़ने के लिए स्टेशनरी एवं हेल्थ एंड हाइजीन को ध्यान में रखते हुए टॉयलेट्री किट एवं फूड पैकेट दिए गए। गीता का बहुत ही विशेष महत्त्व है हमारे हिंदू समाज में इसलिए एक पंडित को गीता भी दी गई। पिछले सत्र की एडिटर स्मृति आनंद द्वारा पूरे साल के प्रोजेक्ट एवं कार्यक्रम का e- bulliten बनाया गया जिसका विमोचन चीफ गेस्ट पीडीसी सरिता प्रसाद ने किया। इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन ट्रेजरर राखी झुनझुनवाला द्वारा किया गया
और कार्यक्रम के अंत में वाइस प्रेसिडेंट सोनाली तारवे द्वारा वोट ऑफ़ थैंक्स एवं नेशनल एंथम वहां मौजूद सभी मेंबर्स द्वारा करके समाप्त किया गया। आर डब्ल्यू सी स्वर्णरेखा रांची की चार्टर प्रेसिडेंट दीपा चौहान एवं 2 एग्जिक्यूटिव मेंबर्स सत्र के प्रेसिडेंट एवं सारे ऑफिस बेयरर्स को शुभकामना दी। कार्यक्रम के दौरान सेक्रेटरी कविता, एडिटर अमिता छाबरा, एडवोकेट सुनीता शर्मा , सुनीता बरनवाल , सुषमा सिन्हा , रश्मि गुप्ता, नमीता जमुआर , रिया अग्रवाल , सुषमा जैन , इस अरोड़ा , प्रीति सलूजा , संगीता बसेवाला, एडवोकेट प्रमिला मेहरा, उषा डोकानिया, स्वाति गुप्ता अन्य कई मेंबर्स एवं बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रकाश सहाय, रोटेरियन लक्ष्मी प्रसाद गौरीसरिया, रोटरी प्रेसिडेंट मनीष तरवाय और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।