Breaking Newsझारखण्डताजा खबरबिजनेसलाइफस्टाइललाइव न्यूज़हेल्थ

आरोग्यम हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व किड़नी दिवस, किड़नी को स्वास्थ्य रखने का दिया गया संदेश

किड़नी हमारे शरीर का है प्रमुख अंग, इसे स्वास्थ्य रखना है जरूरी- हर्ष अजमेरा 

आरोग्यम हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व किड़नी दिवस, किड़नी को स्वास्थ्य रखने का दिया गया संदेश

 

किड़नी हमारे शरीर का है प्रमुख अंग, इसे स्वास्थ्य रखना है जरूरी- हर्ष अजमेरा 

हजारीबाग: गुरुवार को विश्व किड़नी दिवस के अवसर पर हजारीबाग के एकलौते निजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के किड़नी डाईलिसिस यूनिट में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इसे अनोखे अंदाज में किड़नी दिवस मनाया गया और डीसीडीसी किड़नी केयर एवं आरोग्यम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में केक काटकर इसे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया तथा लोगों को एक संदेश दिया गया कि यह एक अवसर है जब हम प्रकृति द्वारा किड़नी के रूप में दिए गए इस अनमोल उपहार को बचाएं रखें और यह सुनिश्चित करें की ये स्वास्थ्य रहें और शुचारू रूप से काम करते रहे। इधर किडनी रोग से ग्रसित करीब एक दर्जन मरीजों के बीच हमारे हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किड़नी को सुरक्षित रखने से संबंधित खानपान के बाबत विस्तार से जानकारी दी। हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा के अनुसार किड़नी शरीर का अभिन्न अंग है और इसे सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया की

हमारे द्वारा किडनी दिवस मनाने का मकसद किडनी संबंधी रोगों के प्रति लोगों में जागृति लाना और किस से संबंधित बीमारी में कमी लाना है। किडनी संबंधि बीमारियों में पथरी, कैंसर और किडनी निष्क्रियता प्रमुख है। इन परिस्थितियों में समय पर इलाज करा लिया जाए तो किडनी को बचाया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button