Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

अल्पसंख्यक समाज समिति कोनहारा खुर्द द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

अल्पसंख्यक समाज समिति कोनहारा खुर्द द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

अल्पसंख्यक समाज समिति कोनहारा खुर्द द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

बरकट्ठा: प्रखण्ड के कोनहारा खुर्द पंचायत भवन के मैदान में अल्पसंख्यक समाज समिति के द्वारा मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से बरकट्ठा जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, बरकट्ठा प्रमुख रेणु देवी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार के हाथों से टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों को फूल माला पहनाकर एवं बुके दे कर किया गया।

कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह से छात्र-छात्राओं के मनोबल में वृद्धि होगी। सम्मानित होने से उन्हें और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी एवं ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित करने से समाज व राष्ट्र का कल्याण होता हैं।

प्रमुख रेणु देवी ने कहा कि सम्मान समारोह द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। मेघावी छात्र सम्मान उसी का एक उदाहरण है। समाज की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में इस तरह के मंच किसी भी विद्यार्थी के जीवन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को टिप्स दिए।

इस अवसर पर समाजसेवी कलीम खान, RJD नेता असमत अली, युवा समाजसेवी शिक्षक सी के पाण्डेय, समाजसेवी यासीन खान, मुखिया बरकट्ठा दक्षिणी अब्बास अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि कोनहारा खुर्द बीरेंद्र शर्मा, सदर मोइन अंसारी, मौलाना क्यूम, मौलाना जाबिर हुसैन, उप मुखिया आसमा प्रवीण, कलीमुन खातून, माले नेता शेर मोहम्मद, कासिम अंसारी, सफीक अंसारी, शिक्षक इम्तियाज अंसारी, शिक्षक रईस, शिक्षक इजाज अहमद, शिक्षक महमूद अंसारी, शिक्षक शमशूल अंसारी, शिक्षक मुज्जफर, उस्मान अंसारी, ज़लील अंसारी, मो साज़िद, रियासत अंसारी, सफीक अंसारी, उस्मान अंसारी, कारी अख्तर रजा, महमूद आलम, रिजवान आलम, साजिद अंसारी, साकेत केशव, कासिम अंसारी, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, अभिभावक एवं सेकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्रओं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button