विधायक अमित यादव के प्रयास और मुखिया के सहयोग से 8 घण्टे में लगा नया ट्रांसफार्मर ….
विधायक अमित यादव के प्रयास और मुखिया के सहयोग से 8 घण्टे में लगा नया ट्रांसफार्मर ....
विधायक अमित यादव के प्रयास और मुखिया के सहयोग से 8 घण्टे में लगा नया ट्रांसफार्मर ….
बरकट्ठा: – प्रखंड के बाजार रोड स्थित काली मंदिर बरकट्ठा का 200 केवीए ट्रांसफार्मर सोमवार रात्रि को जल जाने से लोग अंधेरे में रहने को विवश थे। लोगों को कोरोना काल में लोग लॉक डॉउन के कारण नया ट्रांसफार्मर लगाना मुश्किल नज़र आ रहा था।तत्काल इसकी सूचना विधायक अमित कुमार यादव को मिली। उन्होंने सार्थक पहल करते हुए सिर्फ 08 घंटे में 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया।इस कार्य में ग्रामीणों के आपसी सहयोग के अलावे मुखिया बंसत साव ने ट्रांसफार्मर लाने में आर्थिक सहयोग किया।
इस बाबत हजारीबाग भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद चौधरी, राहुल कुमार, रवि कुमार,डब्लू लाल ,सुनील मोदी सुशील कुमार ,रामजी मंडल, अमित कुमार समेत अन्य युवाओं ने विधायक एवं मुखिया बसंत साव के इस पहल की सराहना की।वहीं नया ट्रांसफार्मर लगने व बिजली चालू होने से मोहल्ला वासियों ने खुशी जाहिर की।