Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबर
रेल कर्मी के क्वाटर से बाइक चोरी जाँच में पहुँचे एसडीओपी
बरवाडीह :- बरवाडीह रेलवे कॉलोनी अंतर्गत बाबा चौक के पास आरओएच में पदस्थापित बलराम सिंह के क्वार्टर संख्या 76E के आंगन से उनकी बाइक JH03M1951 चोरी हो गई जिसकी जानकारी रेलकर्मी बलराम सिंह के द्वारा आरपीएफ और जीआरपी को दी गई । उधर घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा ने मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया।