बैंक ऑफ़ इंडिया हजारीबाग अंचल में एन बी जी, झारखंड के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार का आगमन होटल विनायक हुआ ।
बैंक ऑफ़ इंडिया हजारीबाग अंचल में एन बी जी, झारखंड के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार का आगमन होटल विनायक हुआ ।
बैंक ऑफ़ इंडिया हजारीबाग अंचल में एन बी जी, झारखंड के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार का आगमन होटल विनायक हुआ ।
हजारीबाग: बैंक ऑफ़ इंडिया हजारीबाग अंचल में एन बी जी, झारखंड के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार का आगमन होटल विनायक हुआ । आंचलिक प्रबंधक श्री वी वी कृष्ण किशोर द्वारा पुष्पगुच्छ दे कर महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार का स्वागत किया । इस बैठक में एम् एस एम् ई प्रीमियर लीग के तहत सभी 94 शाखाओं कि शाखा प्रबंधकों कि समीक्षा कि गयी एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली शाखाओं का उत्साहवर्धन भी किया गया । इस बैठक में हजारीबाग अंचल में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग ऋण व्यवसाय में वृद्धि लाने हेतु विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा की गयी। आदरणीय श्री मनोज कुमार द्वारा वितीय वर्ष 2023 – 2024 के अंतिम तिमाही में लक्ष्य प्राप्ति हेतु एकजुट होकर अपने सम्पूर्ण कर्मठता के साथ कार्य करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने बैंकिंग कार्यों में सतर्कता रखते हुए सारे कार्यों का अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया ।
कार्यक्रम के अंत में अलग – अलग क्षेत्रों में जैसे – कासा, कृषि ऋण, खुदरा ऋण, एम एस एम् ई ऋण, ओ टी एस, एन पी ए आदि में 01.04.2023 से 31.01.2024 कि समयावधि में श्रेष्ठ कार्य करने हेतु शाखाओं के शाखा – प्रबंधकों को महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार द्वारा पुरस्कृत भी किया गया ।