बरकट्ठा : पुलिस ने अवैध खदान संचालक को गिरफ्तार कर ,भेजा जेल .
बरकट्ठा /संवाददाता/ ईश्वर यादव
बरकट्ठा : पुलिस ने अवैध खदान संचालक को गिरफ्तार कर ,भेजा जेल .
बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के चुगलामो अंतर्गत सिमरिया जंगल में चल रहे अवैध खदान में हुई राकेश की मौत के मामले में पुलिस ने एक संचालक को गिरफ्तार किया है। इस बाबत थाना प्रभारी राजेंद्र महतो ने प्रेस जारी कर बताया की बीते 11फरवरी को अवैध पत्थर खदान में कार्यरत मुंशी राकेश महतो पिता सीताराम महतो ग्राम बरकनगंगो निवासी की मौत हो गई थी।जिला खनन पदाधिकारी के दिए प्रतिवेदन पर 28/21 कांड संख्या धारा- 414/304 आइपीसी & धारा-54 झा० लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004,धारा-21खान खनिज(विकास का विनियम) अधि०1957 एवं धारा-13 झा0खनिज(अवैध खनन पर रोक,परिवहन और भंडारण) नियम एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 के आरोपी हरेंद्र चौधरी (उर्फ हरि) पिता सरयू चौधरी ग्राम बरकनगंगो निवासी को बरकट्ठा पुलिस ने गोला पुलिस के सहयोग से रविवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा की वह अपने साढ़ू के यहाँ से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस अन्य आरोपी की खोजबीन में जुटी है।