Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशताजा खबरदेशलाइव न्यूज़
पुत्र ने अपनी पत्नी और किराएदार व उसकी पत्नी के साथ मिलकर उतारा था अपने ही पिता को मौत के घाट
पुत्र ने अपनी पत्नी और किराएदार व उसकी पत्नी के साथ मिलकर उतारा था अपने ही पिता को मौत के घाट
लखीमपुर गोला यूपी में पुत्र ने अपनी पत्नी और किराएदार व उसकी पत्नी के साथ मिलकर उतारा था अपने ही पिता को मौत के घाट
यूपी: गोला के नीची भूड़ मोहल्ले में दिनांक 23 अप्रैल को एक अधेड़ व्यक्ति का मिला था शव, गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा था जिला मुख्यालय से पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार गला घोंट कर मारा गया था अकील मृतक का पुत्र वसीम,पुत्रवधु,
किराएदार रईस व इसकी पत्नी ने गमछे से गला घोंटकर मारा था अकील को पुत्र वसीम ने ही गमछा व बनियान से खून साफ कर छुपाया था गमछा वसीम अपने पिता को मारने के बाद अपनी अम्मी को फोन पर बताया–काम हो गया।