Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़
चलकुशा में कोडरमा लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जेपी वर्मा का कार्यालय का हुआ उद्घटान।
कोडरमा लोकसभा में न एनडीए और न ही इंडिया चलेगा,चलेगा तो सिर्फ निर्दलीय- गौतम
चलकुशा में कोडरमा लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी जेपी वर्मा का कार्यालय का हुआ उद्घटान।
संवाददाता – मुन्ना यादव
कोडरमा लोकसभा में न एनडीए और न ही इंडिया चलेगा,चलेगा तो सिर्फ निर्दलीय- गौतम
हजारीबाग /चलकुशा : कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चलकुशा प्रखंड के चांदनी चौक में निर्दलीय उम्मीदवार जयप्रकाश वर्मा का कार्यालय का उद्घाटन युवा नेता गौतम कुमार ने फीता काटकर किया।गौतम कुमार ने कहा कि इस बार कोडरमा में जयप्रकाश वर्मा ही चलेंगे।वही श्रीकांत पांडेय ने कहा कि हम पुरा चलकुशा प्रखंड के जनता इस बार जयप्रकाश वर्मा के साथ है ।
उद्घाटन के दौरान पसस उमेश साव, बिघलाल दास, रंजीत यादव,रामजी यादव,पवन कुमार इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे ।