उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वयस्क बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वयस्क बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वयस्क बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वयस्क बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
युवक को बी.सी.जी का प्रथम टीका देकर इसका शुरूआत किया गया। इस बाबत उपायुक्त ने कहा कि जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है, जो कि अगले 3 महीने तक चलेगा। जिसका उद्देश्य जिले से टीबी का समूल उन्मूलन है तथा इसमें प्रत्येक नागरिक की परस्पर सहभागिता जरूरी है।
उन्होंने सभी वयस्क नागरिकों से अपील किया कि टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर्स, पुलिस विभाग, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 प्लस, 60 प्लस आदि के लोगों को इस वैक्सीनेशन से अच्छादित करना है। उन्होंने बताया कि टीबी से बचाव हेतु बी.सी.जी वैक्सिन एक सुरक्षित वैक्सिन है। टीबी एक संक्रामक बीमारी है। दो सप्ताह से ज्यादा समय से खांसी हो, दो सप्ताह का बुखार, वजन में कमी होना, कफ के साथ खून आना जैसे लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय परामर्श लेना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सभी सुयोग्य का टीकाकारण हो इसे स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी समन्वय बनाते हुए सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला भी.बी.डी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमओ, WHO, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डाटा पर्सन, सभी बीटीटी, स्वयं सेवी संस्था समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।