आरोग्यम हॉस्पिटल के कैथ लैब में डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मृणाल कुंज ने हजारीबाग में पहली बार परमानेंट पेसमेकर लगाकर रचा इतिहास
हजारीबाग में कैथ लैब की सुविधा का सपना हुआ साकार, गंभीर हृदय रोगियों की बचाई जा रही है जान- हर्ष अजमेरा
हजारीबाग छोटे शहर में बड़े शहरों की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को तत्पर एचज़ेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग में चिकित्सकों की टीम ने हृदय रोग से पीड़ित एक मरीज का आपातकालीन चिकित्सीय इलाज के क्रम में पेसमेकर लगाकर इतिहास रचा है। हजारीबाग की धरती पर स्वास्थ्य के क्षेत्र का यह पहला और बढ़ता प्रयास है जब आरोग्यम हॉस्पिटल के कैथ लैब में हॉस्पिटल के डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मृणाल कुंज ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया की अब आपातकालीन हृदय रोगियों की समस्या का निराकरण आरोग्यम हॉस्पिटल में संभव है और लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। पिछले शुक्रवार की आधी रात को अचानक शहर के एक अधिवक्ता की तबीयत बिगड़ गई। उनके सीने में असहनीय दर्द और सांस चलना बिल्कुल बंद हो गया था। मरीज के परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल लाया जहां कार्डियोलॉजी विभाग में डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मृणाल कुंज ने चिकित्सीय जांचोपरांत पाया कि मरीज का हॉट पूरी तरह से ब्लॉक हो चुका है। ऐसे में तत्काल इमरजेंसी में टेंपरेरी पेसमेकर लगाया और सांस चालू किया फिर शनिवार को सर्जरी कर परमानेंट पेसमेकर लगा दिया जो पूरी तरह सफल रहा। इससे पहले भी आरोग्यम हॉस्पिटल के .मृणाल कुंज ने एक बच्चे के हार्ट में हुए ब्लड क्लॉट का सफलतम सर्जरी कर उसकी जान बचाई थी ।
आरोग्यम हॉस्पिटल के डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.मृणाल कुंज ने बताया कि जिस मरीज को परमानेंट पेसमेकर लगाया गया वह मरीज को इसकी नितांत आवश्यकता थी। जिस अवस्था में उन्हें यहां लाया गया था वैसे में अगर उन्हें रांची ले जाना पड़ता तो उन्हें भारी रिस्क होती और कुछ भी हो सकता था। तत्काल मरीज की जरूरत के मुताबिक यहां इलाज करके उनकी जान बचाई जा सकी ।
आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग में कैथ लैब स्थापित करने का मेरा सपना रहा था जो साकार हुआ और इसके माध्यम से कई गंभीर मरीज की ससमय जान बचाई जा रही है। हर्ष अजमेरा ने यह भी बताया कि बड़े शहरों के मुताबिक हम कम और किफायती खर्च पर हृदय रोगियों को संपूर्ण कार्डियोलॉजी से संबंधित इलाज की सुविधा उपलब्ध करा रहे है ।